In view of the fast growing cases of COVID-19 in Delhi, the government led by Lieutenant Governor Anil Baijal and Chief Minister Arvind Kejriwal has increased the speed of COVID test by introducing new protocol. Delhi's government and private lakes have also increased their work to aid in this fight against the corona virus. Dr Dangs Lab, Delhi's private lab, has started a drive-through sample collection.
दिल्ली कोरोना का नया एपिसेंटर बना हुआ है. मरीजों के मामले में दिल्ली ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना के टेस्ट की रफ्तार को बढ़ा दिया है.दिल्ली की सरकारी और निजी लैस ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सहायता के लिए अपने काम को बढ़ाया है।
#Coronavirus #Covid19Test #DrDangsLab